जामुड़िया:पांडेश्वर ब्लॉक के छोरा ग्राम पंचायत अंतर्गत छोरा ग्राम में शुक्रवार को एक दिवसीय रात्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।छोरा के शमशान काली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक रात्रि शॉर्ट हैंड क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह तथा पांडेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती द्वारा संयुक्त रूप से क्रिकेट खेलकर किया गया।क्रिकेट मैच के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा की क्रिकेट खेल के प्रति युवा वर्ग ज्यादा आकर्षित होते है।इस खेल में खेलने वाले के साथ साथ देखने वालो को भी काफी मनोरंजन मिलता है।उन्होंने कहा की देश के ज्यादातर युवा क्रिकेट खेल के मुरीद है इसलिए इस खेल का आयोजन ज्यादा से ज्यादा होता है।वही रात्रिव्यापी क्रिकेट खेल का आयोजन काफी सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी भी प्रसंशा किया जाए कम होगा।पांडेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा की क्रिकेट खेल की बढ़ावा देने के किए इस तरह का आयोजन सराहनीय पहल है।उन्होंने कहा की सभी को एकजुट होकर इस तरह के खेल के आयोजन से खिलाड़ियों के प्रतिभा को उजागर किया जा सकता है।इस दौरान बहुला ग्राम पंचायत प्रधान बीर बहादुर सिंह,हरिपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपी नाथ नाग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।