कुल्टी । कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स के मुख्य द्वार के निकट आमरण अनशन पर बैठे युवक की ठेकेदार के साथ हुई वार्ता के बाद अनशन समाप्त हुआ । इस संबंध में बताया जाता है की बीते शनिवार को नौकरी की मांग को लेकर 28 वर्ष युवा ठेका कर्मी वरुण कुमार शर्मा सेल ग्रोथ वर्क्स के मुख्य द्वार के समक्ष पिछले दो दिनों से आमरण अनशन बैठा हुआ है । जिसकी जानकारी पूर्व में जिला शासक, कुल्टी थाना के अलावे स्थानीय प्रबंधन को भी दी गई । जिसका नैतिक सर्मथन इंटक के सचिव बाबू बनर्जी, मानवेंद्र बनर्जी, जुगल किशोर गुप्ता तथा अल्ली हुसैन ने भी किया। इस संबंध में आमरण अनशन पर बैठे आईटीआई पास बरुण कुमार शर्मा ने कहा कि सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी के आइडलर सौंप में बीडी श्रीवास्तव एंड संस नाम के ठेकेदार के अधीन 2018 के नवम्बर माह से कार्यरत था । लेकिन शारीरिक दुर्बलता के कारण 3 मार्च 2022 को उसे बैठा दिया गया था । लेकिन मौजूद समय में मैं पूरी तरह से स्वास्थ्य हूं । जिसका प्रमाणपत्र जिला अस्पताल तथा अन्य चिकित्सक ने भी दिया हैं । नौकरी की मांग को लेकर सभी विभाग में दौड़ा । अघिकारियों ने हमें केवल आश्वासन ही दिया । मुझे काम किसी ने नहीं दिया । विवश होकर मैने आमरण अनशन का मार्ग चुना और गेट के समक्ष ही बैठ गया । उन्होंने बताया की नौकरी नहीं रहने के कारण उन्हे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । घर में वृद्ध मां और पिता हैं तथा एक अपंग बहन हैं। घर में एकलौता मैं कमाने वाला हूं । लेकिन अंततः सोमवार को ठेकेदार के साथ वार्ता के बाद आमरण अनशन समाप्त हो गया । सोमवार को ठेकेदार के साथ ठेका श्रमिक की वार्ता हुई है कि डॉक्टर का फिटनेश देना होगा साथ मे एक आवेदन करनी होगी । उसके बाद सेल के अधिकारी के समक्ष दस्तावेज देना होगा । अनुमति मिलने के बाद पुनः तुम्हें काम पर रख लिया जायेगा । उक्त वार्ता पर वरुण राजी हो गया और अपना अनशन समाप्त कर लिया ।