Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जमीन के बदले नोकरी के मांग के मामले को लेकर बीसीसीएल मुख्यालय मे एडीडीए के उपाध्यक्ष , बीसीसीएल प्रबंधन तथा विस्थापितों की बैठक हुई ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

  1. बराकर 27 जुलाई ।जमीन के बदले नोकरी के मांग के मामले को लेकर बीसीसीएल मुख्यालय मे एडीडीए के उपाध्यक्ष , बीसीसीएल प्रबंधन तथा विस्थापितों की बैठक हुई । दामागोड़िया कोलयरी के पास के विस्थापितों के जमीन के बदले नोकरी की मांग को लेकर पिछले 81 दिन से बेगुनिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे है ।जिनकी समस्या के समाधान हेतु एडीडीए के उपाध्यक्ष सह पूर्व कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी झारखंड के धनबाद स्थित बीसीसीएल मुख्यालय पहुँचकर प्रबंधन के साथ बैठक किया ।इस दौरान उनके साथ एचएमएस केंद्रीय कमेटी के सदस्य मीरालाल नोनिया , सुबल चक्रवर्ती , अपराजित बनर्जी आदि मौजूद थे ।वही बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से (डीटीओ )डायरेक्टर टेक्निकल अपरेशन संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक स्टेट प्रकाश चंद्र, एरिया बारह के महाप्रबंधक पीके मिश्रा, बेगुनिया क्षेत्रीय कार्यालय स्टेट अधिकारी रामचंद्र पाल,मुख्य रूप से उपस्थित थे ।उपरोक्त बैठक की जानकारी देते हुए विस्थापित विमान दत्ता, अनिवर्न लायक, सोमित मुखर्जी, मनोरंजन मुखर्जी, सचिन गोप ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्यालय में उच्च प्रबंधन के साथ बीस विस्थापितों को नौकरी देने के मामले को लेकर लगभग दो घंटे तक वार्ता चली । प्रबंधन ने सभी कागजात की जांच के लिए और 10 दिन का समय लिया हैं और कहा हैं कि नौकरी देने के मामले में प्रबंधन त्वरित कार्यवाही करेगा ।वही विस्थापितों ने बताया कि प्रबंधन के नोकरी देने मे कार्य की गति देखकर हमलोगों को यह समझ आयेगा की वास्तव में प्रबंधन मामले को लेकर कितना गंभीर हैं ।वही बुधवार को 82 वा दिन भी बेगुनिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन जारी रहा ।