Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*तेज बारिश के चलते डीवीसी के मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

बराकर।तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से धनबाद कोयलांचल का जन-जीवन प्रभावित है. तेज बारिश के चलते डीवीसी के मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए केंद्रीय जल आयोग व डीवीसी के एमआरओ विभाग ने दोनों डैमों के एक-दो फाटक खाल दिए हैं. पानी लगातार छोड़ा जा रहा है, जिससे दामोदर घाटी के निचले क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बाबत डीवीसी के दामोदर घाटी जलाशय प्रबंधन समिति के मेंबर सेक्रेटरी शशि राकेश ने पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों को सूचना दे दी है. डैमों के बढ़ते जलस्तर पर केन्द्रीय जल आयोग व एमआरओ विभाग के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. पल-पल की सूचना ली जा रही है।

केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार मैथन डैम का जलस्तर सोमावार की सुबह सुबह 6 बजे तक बढ़कर 484.88 फीट पहुंच गया था, जबकि मैथन डैम का खतरे का निशान 495 फीट है. इसी तरह पंचेत डैम का जलस्तर बढ़कर 411.89 फीट हो गया है. पंचेत डैम का खतरे का निशान 425 फीट है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार मैथन डैम में करीब 64 हजार एकड़ फीट पानी प्रति घंटा दामोदर घाटी के ऊपरी क्षेत्र से आ रहा है, जिसके अनुपात में डैम से प्रतिघंटा 10000 हजार एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है. इसी प्रकार पंचेत डैम में 93303 एकड़ फीट पानी प्रति घंटे आ रहा है और 35000 हजार एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है. सोमवार सुबह आठ बजे तक मैथन डैम में 216 एमएम बारिश का पानी जमा हुआ है, जबकि पंचेत डैम में 105 एमएम पानी जमा हुआ है.