कुल्टी । नियामतपुर के नया पाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया । इस संबंध मे बताया जाता है कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 61 अंतर्गत नया पाड़ा के हनुमान मंदिर मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम हनुमान मंदिर परिसर से गाजे बजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त महिला उपस्थित कलश यात्रा मंदिर से निकलकर जीटी रोड होते हुए नियामतपुर देवी मंदिर पहुंची । वहां से जल भरकर पुनः नियामतपुर नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई । इस दौरान श्रद्धालु भक्तों की देखरेख के लिए स्थानीय समाज से भी संगठनों के लोग काफी सक्रिय थे । इस अवसर पर कंचन सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर नया पाड़ा से यह कलश यात्रा निकाली गई है । यह मंदिर का दो दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान है । जो प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है । यहां से कलश निकलकर सीधे नियामतपुर देवी मंदिर पहुंचता है । जहां विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के पश्चात कलश में जल भरकर वापस मंदिर परिसर लाया जाता है । जिसमे स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहता है ।