बराकर।आसनसोल नगर निगम के कुल्टी विधानसभा के वार्ड संख्या 70 के बीड़ी डांगाल इलाका बारिश के पानी से पूरी तरह जलमग्न हो चूका है, स्थानीय लोगों का आरोप है की इलाके मे जल निकाशी की कोई वेवस्था नही है, जिस कारण हलकी -फलकी बारिश इलाके के लोगों के ऊपर आफत बनकर टूट पड़ती है,
इलाका तो इलाका लोगों के घरों के अंदर भी बारिश का पानी भर जाता है, ऐसे मे लोगों का जीना मोहाल हो जाता है, कई -कई महीने लग जाते हैं इलाके मे जमे बारिश के पानी को निकालने मे, ज्यादा दिनों तक बारिश के पानी इलाके मे रहने के कारण पानी से बदबू के साथ -साथ उसमे कीटाणुओं का भी वास हो जाता है, जो कीटाणु बीमारी का कारण भी बनते हैं, साथ ही डेंगू और मलेरिया उत्पन्न करने वाले मक्षरों को भी संरक्षण देते हैं, इलाके के लोग कहते हैं की इलाके की बदहाल स्थिति को लेकर उन्होने इलाके के पार्षद व निगम प्रशासन को कई बार पत्र लिखे पर उनके पत्र का ना तो कोई जवाब आया और ना ही इलाके की बदहाल स्थिति का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सुध लेने आया, ऐसे मे कुलटी विधनसभा की जनता अब ममता के राज मे खुद को ठगा -ठगा सा महसूस कर रहे हैं, अब उनको लगने लगा है की कहीं ना कहीं उनके साथ राज्य मे सौतेला वेवहार किया जा रहा है, जिसका प्रमाण है उनके इलाके की बदहाली .