जामुड़िया:जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत ईसीएल केंदा एरिया क्षेत्र के न्यू केंदा 3 नंबर बाउरी पड़ा में भू धसान स्थल का दायरा बढ़ता जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।भारी बारिश के कारण भू धसान वाले स्थल का दायरा बढ़ता जा रहा है।मालूम हो की केंदा बाउरी पड़ा निवासी हरी नारायण बाउरी के घर से महज दस कदम की दूरी पर लगभग 10 फूट चौड़ा तथा 30 फूट गहरा बड़ा गोफ बन गया था।घटना की सूचना पाकर ईसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जिन्हे स्थानीय लोगों द्वारा घेराव कर दिया गया।दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के दौरान धसान की घटना से आस पास के लोग सहमे हुए है।स्थानीय पंचायत सदस्या कुसुम बाउरी ने बताया की रविवार सुबह जोरदार आवाज के साथ जमीन बैठ गया तथा गोफ बन गया।वही जैसे जैसे बारिश हो रही है वैसे ही धसान स्थल का दायरा बढ़ रहा है जो काफी चिंताजनक बात है।उन्होंने कहा की आस पास जनबहूल इलाका है तथा हर समय इस क्षेत्र में लोगो का आना जाना लगा रहता है।उन्होंने बताया की भू धसान की घटना होने पर ईसीएल केवल खानापूर्ति करते हुए केवल मिट्टी भराई करती है जबकि पुनर्वास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।उन्होंने कहा की न्यू केंदा कोलियरी का तीन नंबर इलाका पूरी तरह से धसान प्रभावित इलाका है बाउजूद इसके ईसीएल प्रबंधन लोगों के सुरक्षा के प्रति उदासीन बना हुआ है।उन्होंने कहा की स्थानीय धसान प्रभावित क्षेत्र के लोगों को तत्काल पुनर्वासित करने की व्यवस्था करने की जरूरत है।घटना के बाद पहुंचे जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा की केंदा में भू धसान की समस्या काफी गंभीर समस्या है जिसको लेकर ईसीएल प्रबंधन की ठोस कदम उठाने की जरूरत है।उन्होंने कहा की धसान स्थल के आस पास रहने वाले 6 परिवार को दूसरी जगह स्थांतरित किया गया है लेकिन ईसीएल प्रबंधन को सभी धसान प्रभावित लोगों को पुनर्वासित करने की पूर्ण व्यवस्था करनी होगी।