बराकर । बराकर आसनसोल रानीगंज के दैनिक यात्रियों ने कोलफील्ड सुपरफास्ट एक्सप्रेस में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा का आयोजन किया । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर आसनसोल रानीगंज के दैनिक यात्री पिछले लगभग 25 वर्ष से देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रत्येक वर्ष धनबाद से हावड़ा चलने वाली कोलफील्ड सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पूजा का आयोजन करते हैं । इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा का पूजा उक्त ट्रेन के कोच में आयोजित किया गया । इस दौरान कोच को बड़े ही सुंदर तरीके से सुसज्जित करके भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित की गई । इसके बाद बराकर के पंडित ब्रह्मदेव पांडे ने विधिवत पूजा अर्चना किया । इस संबंध में पूजा के आयोजन रामविलास सिंह ने बताया कि यह पूजा दैनिक यात्रियों द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार की जा रही है । इस पूजा में बराकर आसनसोल रानीगंज के दैनिक यात्रियों का विशेष योगदान रहता है ।उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जब पूरा देश में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था । उस दौरान भी दैनिक यात्रियों ने यह पूजा बराकर रेलवे स्टेशन के बाहर आयोजित की थी । कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में ब्रह्मदेव रवानी चंदन कुमार सोनू कुमार कन्हैया शर्मा बाबू के अलावे अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही । श्री सिंह ने कहा कि पूजा के पश्चात रात्रि के समय जब कोलफील्ड हावड़ा से चलकर बराकर पहुंचेगी । तब भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को उतार कर बराकर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मंदिर में रखा जाएगा और उसके बाद विधिवत नदी में इसका विसर्जन किया जाएगा ।