Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*सेल के कोलियरी डिवीजन अंतर्गत रामनगर कोलियरी के चिकित्सालय के समीप स्थित लोहे के खंभे तथा पानी गर्म होने की खबर पर अधिकारियों ने शनिवार को दौरा किया ।*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

बराकर । सेल के कोलियरी डिवीजन अंतर्गत रामनगर कोलियरी के चिकित्सालय के समीप स्थित लोहे के खंभे तथा पानी गर्म होने की खबर पर अधिकारियों ने शनिवार को दौरा किया । इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को स्थानीय लोगों द्वारा रामनगर कोलियरी के चिकित्सालय के लोहे के खंभे को अत्यधिक गर्म होने तथा पास के जल जमाव के पानी को गर्म होने की बात कही थी । जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सेल के रामनगर कोलियरी के अधिकारियों ने उन क्षेत्रों में जाकर दौरा किया । जिस दौरान उन्होंने देखा कि यह खबर सरासर गलत है ।

इस अवसर पर उनके साथ कोलियरी मैनेजर जीएम माइनिंग जे अहमद सेफ्टी ऑफिसर एमके सिंह यूनियन के नेता कृपामय मंडल गणेश घोष प्रताप पान हराधन घोष मृणाल मंडल अजय पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे । इस अवसर पर श्री अहमद ने बताया कि हम सभी ने कई लोगों की उपस्थिति में उक्त लोहे के खंभे को छू कर देखा तो पाया की वह सामान्य अवस्था में ठंडा था । इसके बाद हम लोगों ने वहां के पानी को भी छू कर देखा जो गर्म नहीं पाया गया है ।

उन्होंने कहा कि यह एक अफवाह है । जो किसी कारणवश फैलाया गया है । उन्होंने बताया कि हम सभी ने कोलियरी के टारगेट को भी अच्छी तरह से पूरा किया है । उन्होंने कहा कि हम सब सदैव इसी प्रयास में रहते हैं कि यह माइंस पूरी तरह सुरक्षा के साथ चले । यहां 125 कर्मी कम कर रहे हैं । हमारे पास अपना मशीन और कर्मी भी है । उन्होंने कहा कि यूनियन के नेताओं ने भी देखा कि यहां ऐसा कोई बात नहीं है । कोलियरी चालू होने से यहां के स्थानीय लोग काफी खुश है । क्योंकि हम सभी आसपास के ग्रामीण लोगों को वेलफेयर द्वारा कई तरह की सुविधा प्रदान करते हैं । वहीं कोलियरी के कर्मी विप्लव घोष ने कहा कि हम यहां के कमी है । हमें तो पता भी नहीं चला की लोहे का खंभा गर्म है और पानी गर्म हो गया है । लेकिन जैसे ही यह खबर हम सभी ने सुना उसके तुरंत बाद हम सब ने पानी तथा लोहे के खंभे को छू कर देखा लेकिन पाया कि वह सामान्य रूप से ठंडा है । वहीं स्थानीय निवासी आशीष पाल ने कहा कि हम सभी यही पास में रहते हैं । हमारे बच्चे यही खेलते हैं ऐसा कोई बात नहीं है । जो गर्म होने की बात कुछ महिलाओं द्वारा कही गई है वह सरासर गलत है ।