बराकर।जाने माने उद्योगपति वरिष्ठ समाजसेवी मैथन एलॉयज लिमिटेड के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि गुजरात में चल रहे 36 वे नेशनल गेम्स क्या अंतर में मैथन एलॉयज लिमिटेड के द्वारा स्पॉन्सर बॉक्सर मीनाक्षी ने गोल्ड मेडल जीता है।यह प्रतियोगिता 6 से 12 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर शहर के महात्मा मंदिर में संपन्न हुई मीनाक्षी ने अपने सभी मुकाबले 5-0 से जीते क्वार्टर फाइनल बाउट में मेजोराम की बॉक्सर को 5-0 से हराकर टीम फाइनल बाउट में उत्तर प्रदेश के बॉक्सर को 5-0 से हराकर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के बॉक्सर की उपलब्धियां हासिल की। मीनाक्षी अपने फोन पर सुभाष अग्रवाल को उनके मैथन और लाइव लिमिटेड कंपनी के द्वारा स्पॉन्सर कर दो सहायता राशि दी है उसके लिए धन्यवाद किया। और विश्वास दिलाया है कि भविष्य में भी ऐसे ही मेडल लेकर आती रहूंगी और विजय हुड्डा ने भी सुभाष अग्रवाल को धन्यवाद किया विजय हुड्डा ने बताया कि उनके द्वारा शहीद बैतुन सिंह स्टेडियम का हरियाणा से 4 लड़कियां गोद ली गई है उनका पूरा खर्च सुभाष अग्रवाल द्वारा उठाया जाता है और विश्वास दिलाया है कि आने वाले समय में मैथन एलॉयज का नाम व सुभाष अग्रवाल का नाम बॉक्सिंग की दुनिया में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा अगर यह सब सुविधा बॉक्सर मीनाक्षी को नहीं मिलती तो शायद यहां तक पहुंचना बहुत ही कठिन था.