बराकर। बंगाल और झारखंड के बीच बेगुनिया चेकपोस्ट पर चिरकुंडा पुल के पास शनिवार को बराकर सब ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी मोहम्मद अली के नेतृत्व में झारखंड से बंगाल प्रवेश करने वाले आटो और टोटो को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया हैं। बिना कागजात वाले किसी भी आटो और टोटो को एक दूसरे राज्य में घूसने नहीं दिया जा रहा हैं। जिससे आटो और टोटो चालकों के बीच हडकंप मचा हुआ हैं।
इस संबंध में आटो चालक राजा खान ने बताया हैं कि बराकर बसस्टेंड, कुल्टी कालेज मोड़, केंदुआ बाजार आटो स्टेंड से चलने वाले सभी आटो टोटो बैंक लोन से और कर्ज लेकर खरीदा गया हैं। लगभग आटो और टोटो झारखंड नंबर के हैं और चालक बंगाल के हैं ऐसे में आटो और टोटो नहीं चलेगा तो हमलोग भुखमरी के हालात में आ जायेंगे। ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होने के कारण रोजी रोटी का यहीं जरिया हैं।
क्या कहां ट्रैफिक के एसीपी ने> आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट ट्राफिक के एसीपी सौरभ चौधरी ने दूरभाष पर कहां राज्य सरकार का आदेश हैं कि बिना रुट परमिट का कोई भी ओटो टोटो बंगाल नहीं आ सकता। बंगाल आने के लिए रोड परमिट, रूट परमिट, इंश्योरेंस समेत सभी कागजात पूर्ण होने पर ही गाड़ी को घुसने दिया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर शनिवार को कुल्टी ब्लांक आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष बाबू दत्ता आटो और टोटो चालकों को साथ लेकर उनकी सम्सया हेंतु बर्नपुर स्थित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट ट्राफिक के एसीपी सौरभ चौधरी से मिले। लगभग दो घंटे बातचीत को लेकर बाबू दत्ता ने बताया ट्रैफिक के एसीपी ने कहां हैं कि पुलिस कमिश्नर का आदेश हैं बिना कागजात और रुट परमिट के बिना झारखंड का कोई भी आटो बंगाल नहीं घुस सकते। इस से राज्य सरकार को राजस्व के रूप में भारी आर्थिक क्षति हो रही हैं और जितने भी टोटो हैं। सभी टोटो को राज्य सरकार के परिवहन विभाग से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बाबू दत्ता ने कहां कि कि इस के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी गई हैं। जिसको लेकर आज आटो और टोटो चालक के साथ एक बैठक बराकर में होगी । जहां विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा।
एसीपी के साथ हुई बैठक में नागा मुखर्जी, गोतम र्स्वाणकार,राजा खान, कन्हैया यादव, एकलक खान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।