बराकर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत बराकर ट्रैफिक की और से सोमवार को बराकर आदर्श विद्यालय स्कूल में “सेफ ड्राइव सेव लाइफ” के तहत स्कूल के छात्रों को ट्रैफिक रूल के बारे में जानकारियां दी गई। इस दौरान बराकर ट्रैफिक ओसी शिवनंदन दुबे ने स्कूल के बच्चो को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, वाहन चलाते समय हेडफोन का प्रयोग न करना, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, शराब पीकर वाहन न चलाना, सिग्नल के अनुसार वाहन चलाना, यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाना जैसी कई प्रकार की जानकारियां साझा की। इस दौरान ट्राफिक एसआई रविंद्रनाथ नायक, बराकर पीपी के एसआई शेक रहमत,सीपीवीपी के जवान, बराकर आदर्श विद्यालय के टीचर इंचार्ज राजेश कुमार साहनी,सुधीर प्रसाद, मिस्टू साहू,संजीत पाल उपस्थित थे।