जामुड़िया:जामुड़िया के दामोदरपुर इलाके में द लाईफ फाउण्डेशन संस्थान की ओर से सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया।इस विवाह समारोह में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कुल 20 जोड़ों की शादी कराई गई।हिंदुओं के लिए हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार और मुसलमानों के लिए मुस्लिम धर्मग्रंथों के अनुसार शादियां की गई।इस विवाह समारोह के मंच से नवविवाहितों को दहेज के रूप में सभी समाग्रीह प्रदान किया गया।वहीं इस मौके पर इस संगठन के अध्यक्ष शेख सदरुद्दीन ने कहा कि कुल 20 जोड़ों की शादी कराई गई है इनमें से 12 जोड़े हिंदू और 8 जोड़े मुस्लिम है।उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल और भी ज्यादा जोड़ों की शादी की जा रही है।उन्होंने कहा कि शादी में आर्थिक मदद के लिए अक्सर लोग आया करते थे जिसे ध्यान में रखते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया।उन्होंने कहा की शादी के बाद नव दंपति को संस्थान की ओर से आशीर्वाद स्वरूप रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजें भी प्रदान की गई।उन्होंने कहा कि उनके संगठन में जैसे हिंदू सदस्य हैं ठीक उसी तरह मुस्लिम सदस्य भी तथा सब मिलकर समाज की सेवा करना चाहते है।वही इस मौके पर जिला परिषद के सभाधीपति विश्वनाथ बाउरी,पूर्व सभादीपति सुभद्रा बाउरी,हाजी रिजिया बीबी,द लाइफ संस्थान के सचिव बबलू पोद्दार,परिमल रुईदास,रंजीत मोदक,नकुल रुईदास,शेख नसीबुल, विशु रुईदास,मधुसूदन कर्मकार,स्वपन रुईदास,शेख नजरूल,बिनु काजी,उतम मोदक,मनसुर आलम,मोहम्मद राजु,शेख मन्न आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।