Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

**परवलिया फुटबॉल ग्राउंड में 27 में गणेश पूजा के लिए खूंटी पूजा किया गया।*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

*बंटी खान कुल्टी।* पारबेलिया सरस्वती क्लब गणेश पूजा कमिटी के तत्वावधान में सोमवार को पारबेलिया कोलियरी फुटबॉल मैदान में 27 वें गणेश पूजा के लिए खूंटी पूजा किया गया। मौके पर सोदपुर एरिया के जीएम ऑपरेशन जेपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा
पूजा कमिटी के संयोजक शांतिभूषण प्रसाद यादव, शांतो चटर्जी, दामोदर सिंह, नवनी चक्रवर्ती, तेज नारायण राम, ऋषिकेश भगत सुमित सागर प्रसाद यादव ,रामा शंकर सिंह, राधेश्याम साव, सरस्वती क्लब के सचिव मृदुल सरकार, अध्यक्ष संजय यादव, संतोष सिंह, मोतीलाल मंडल ,कृष्णा महतो ,पीएनबी पारबेलिया शाखा प्रबंधक सुनील शर्मा, भामुरिया ग्राम पंचायत प्रधान अतनु चक्रवर्ती   सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि जेपी सिंह ने कहा कि यहां 27 साल से गणेश पूजा होती आ रही है। यह एक सुखद अनुभूति होती है। सभी के सहयोग से यह होता आ रहा है। गणेश भगवान संकट मोचन हैं। भगवान की पूजा हमारी क्षमता नही है। उनकी कृपा से प्राप्त होती है। भगवान ने मौका दिया है।  देर के बाद भी मैं पहुंचा। उन्होंने सभी को मिलकर पूजा को सफल बनाने को कहा।

शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार पांडाल का निर्माण नेपाल के प्राचीन जानकी मंदिर के तर्ज पर किया जा रहा है। इस बार के पूजा में करीब 17 लख रुपए खर्च होने की संभावना है
। 24-25 तारीख को पांडाल का उदघाटन किया जाएगा। 27 तारीख को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में हिंदू सिख ईसाई मुस्लिम सभी धर्म को सम्मिलित किया जाएगा. इस दौरान 10 दिवसीय मेले का आयोजन के साथ, रक्तदान शिविर, खिचड़ी भोग, नेत्र जांच शिविर, शिव चर्चा समूह द्वारा शिव चर्चा, बांग्ला यात्रा जैसे कई सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।