बराकर। पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत बराकर के प्रतिष्ठित मंदिर गौरांग मंदिर के प्रतिष्ठित सीताराम बाबा के जन्म स्थली बड़ तोड़ ग्राम में मंदिर ओर आश्रम का विधिवत पूजन के साथ हुआ शिलान्यश, मालूम हो कि बराकर प्रतिष्ठित गौरांग मंदिर के मुख्य सीताराम बाबा के जन्म स्थली दक्षिण चौबीस परगना के बड़तोड़ ग्राम में बाबा के मंदिर ओर आश्रम की आधार शीला मुख्य अतिथि मधुबनी के आलोक प्रकाश ओर निभा प्रकाश ने रखी, इस दौरान मुख्य यजमान आलोक प्रकाश एवं उनकी धर्म पत्नी निभा प्रकाश ने बताया कि सीताराम बाबा के जन्म स्थलों पैतृक निवास दक्षिण चौबीस परगना के बड़तोड़ ग्राम में उनके मंदिर ओर आश्रम बने, जिसकी विधिवत आधार शीला रखी गई, जहा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यश का कार्य कर कार्य प्रारंभ किया , इस दौरान पूरे बड़ तोड़ ग्राम के लोग में उत्साह देखा गया, सीताराम बाबा के परम शिष्य बराकर गौरांग मंदिर के मुख्य सचेतक साधु हरे कृष्ण बाबा सहित कई लोग मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में शामिल थे, साधु हरे कृष्ण बाबा ने बताया कि गुरुदेव के परम आदर्श शिष्य आलोक प्रकाश जी द्वारा इस शुभ कार्य का आयोजन अपने ऊपर लिया है, जिसे बहुत जल्द पूरा भी किया जाएगा, जहा समाज के लोगों साधु संतों के रहने खाने पीने की व्यवस्था की जा सके,