Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

Oplus_131074

आज दिनांक 21 नवंबर गुरुवार दोपहर 1:00 बजे पोलो ग्राउंड में श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित 108 कन्या का सामूहिक विवाह एवं सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री राम कथा के कार्यक्रम संबंधित पत्रकार वार्ता की गई।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक अयोध्या धाम से पधारे स्वामी दिलीप दास जी महाराज त्यागी जी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बर्नपुर आसनसोल की धरती पर यह आयोजन महाकुंभ जैसा होने जा रहा है जिसमें श्री राम कथा का वाचन करने के लिए जगद्‌गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज श्री अयोध्या धाम से पधार रहे हैं श्री हनुमान जी महाराज का अखंड हनुमान चालीसा पाठ एवं दिनांक 13,14,15 नवंबर को 108 कन्याओं के सामूहिक विवाह का लक्ष्य एवं एक दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम रखा गया है जिसका समापन 22 दिसंबर 2024 को 25 वीं हनुमान ध्वजा पदयात्रा के साथ संपन्न होगा। स्वामी जी ने यह भी कहा श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम रजत जयंती अमृत महोत्सव का भव्य कार्यक्रम महाकुंभ के रूप में होने जा रहा है जिसमें भारतवर्ष के तमाम तीर्थों से बड़े-बड़े संत एवं धर्माचार्य महापुरुषों का आगमन होने जा रहा है यह सारा कार्यक्रम आस्था भजन टीवी चैनल के माध्यम से दिखाया जाएगा स्वामी जी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से बर्नपुर आसनसोल के समस्त धर्मानुरागियों को तन मन एवं धन से सम्मिलित होने एवं इस धरती का गौरव बढ़ाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्री संतोष भाई जी ने कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए स्थानीय व्यवस्था एवं स्थानीय सहयोगियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया मारवाड़ी युवा मंच एवं चेतना साखा, श्री श्याम मंडल बर्नपुर, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन आसनसोल, आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति, एवं दीपक जी तोदी, हरिनारायण जी अग्रवाल, पवन कुमार जी अग्रवाल, श्याम चौधरी, मुकेश कुमार अग्रवाल, पवन जी गुड़गुटिया, महेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र जी अग्रवाल, मुरारी लाल जी अग्रवाल, बजरंग लाल जी अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद जी खेतान, महेंद्र जी शर्मा, कैलाश जी अग्रवाल, आदि सहयोगियों एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से बालाजी महाराज का यह भव्य आयोजन किया जा रहा है अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को इस महाकुंभ में संत महात्माओं के दर्शन कथा प्रवचन आशीर्वचन ग्रहण कर पुण्य के भागी बनने और अपनी उपस्थिति से बर्नपुर का गौरव देश के कोने-कोने में पहुंचाने व्यवस्था संबंधित जानकारी देते हुए संतोष भाई जी ने कहां 108 यजमानों के द्वारा पूजन किया जाएगा एवं 108 ब्राह्मण काशी से पूजा पाठ के लिए आमंत्रित किए गए हैं विशेष रूप से 108 कन्या विवाह लक्ष्य की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक नामांकन करने या अपनी जान पहचान के लोगों को प्रेरणा देने का आग्रह किया नामांकन की समय सीमा 30 नवंबर 2024 बताई गई है।