सिखों के नवम गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके तीन शिष्यों की 350वीं शहादत को समर्पित विशेष जागृति यात्रा 31 अगस्त रविवार को गुरु के बाग पटना से शुरू होगी। जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रवाना करेंगे। यह यात्रा उन सभी स्थानों से गुजरेगी जहां से गुरु तेग बहादुर धर्म प्रचार के लिए गुजरे थे अथवा उसकी यात्रा की थी। इसकी तैयारी गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म स्थल तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी सहित अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शुरू कर दी गई है। बर्नपुर के ध्रुव डंगाल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। इसे लेकर मंगलवार को ध्रुव डंगाल स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में ध्रुव डंगाल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए ध्रुव डंगाल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह जोहल ने विशेष रूप से जानकारी देते हुए सभी से इस यात्रा का स्वागत कर इसमें शामिल होने की अपील की। वहीं प्रेसवार्ता के दौरान ध्रुव डंगाल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह जोहल, उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह, अवतार सिंह, गुरदीप सिंह सैनी, हरदीप सिंह, महेंद्र सिंह शेरगिल, सतपाल सिंह आदि मौजूद थे।