डॉ शिरीष राय मेमोरियल ट्रॉफी जेनेक्स प्रीमियर लीग सीजन 3 का फाइनल मैच रविवार की देर शाम कुमारपुर स्थित जेनेक्स प्लेग्राउंड में आयोजित किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेट के वूमेंस ग्रुप में क्वींस का मुकाबला टाइटंस के बीच हुआ जिसमें टाइटंस टीम की खिलाडियों ने क्वींस टीम को पटखनी देकर विजेता बनी। वहीं मेंस ग्रुप में वॉरियर्स का मुकाबला कैपिटल के बीच हुआ जिसमें वॉरियर्स टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब हासिल किया जबकि किड्स ग्रुप में टीम विराट ने टीम सचिन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। क्रिकेट मैच का आनंद उठाने के लिए जेनेक्स निवासियों के साथ काफी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।
मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमेयर अभिजीत घटक, स्थानीय पार्षद दिलीप बड़ाल, पार्षद शंपा दां , आकाश मुखर्जी, जेनेक्स के अध्यक्ष डॉ गौतम बनर्जी, उपाध्यक्ष त्रिदीप मंडल आदि उपस्थित थे। इस दौरान तीनों ग्रुप के विजेता, उपविजेता टीम को अतिथियों के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में जेनेक्स की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि टूर्नामेंट को सफल बनाने में जेनेक्स के सचिव पूर्णेंदु चौधरी, सहायक सचिव अनूप मंडल, देबजीत मुखर्जी, मानस मुखर्जी, फिरोज खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।