गत 14-09-2024 (शनिवार) बर्नपुर स्टेडियम में बर्नपुर के सेल इस्को इस्पात संयंत्र कि निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तत्वाधान में एवं बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के सहयोग से विभिन्न परिधीय गाँवों में फुटबॉल एवं कबड्डी के प्रशिक्षण ले रहे पांच अलग-अलग मैदानों के खिलाड़ियों बीच 134 प्रशिक्षु खिलाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स गियर का वितरण किया गया। प्रत्येक प्रशिक्षु खिलाड़ी, जिसमें लड़कियाँ भी शामिल हैं, जिन को बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के द्वारा पूरा साल फुटबॉल एवं कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) और बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष अभिक दे ने कहा कि सेल आइएसपि सी एस आर के सहयोग से और बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के प्रयास से संयंत्र के आसपास के ग्रामीण परिवेश से आये वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों, किशोर एवं युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल एवं कबड्डी का प्रशिक्षण देकर उनमें शारीरिक एवं मानसिक विकास किया जा सकता है। इससे बच्चों एवं युवाओं में आत्मानुशासन, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की भावना का विकास होगा और साथ ही साथ उन्हें खेल के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में लाया जा सकता है ।
इस्को इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (टाउन सर्विसेज़ एवं सी एस आर) बिनोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष आई एस पी के सी एस आर विभाग द्वारा अतिरिक्त दो लाख रुपये बर्नपुर यूनाइटेड क्लब में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए आवंटन किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त कि इससे प्रशिक्षु खिलाड़ियों की अपने प्रतिभा को निखारने एवं संवारने में समुचित सहयोग मिलेगा ।
सयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत एवं उपकरण) एवं बर्नपुर यूनाइटेड क्लब कि उपाध्यक्ष दीपक जैन ने सी एस आर विभाग एवं बर्नपुर यूनाइटेड क्लब द्वारा स्थानीय प्रतिभा को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में स्थापित करने के लिए किए जा रहे संयुक्त प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की स्पोर्ट्स किटों के वितरण से युवा एथलीटों को प्रेरित और समुदाय के भीतर खेलों में अधिक भागीदारी करने हेतु प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सीएसआर कि वरिष्ठ प्रबंधक दिनेश कुमार, सिंटर प्लांट के वरिष्ठ प्रबंधक तथा बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के सचिव देवर्षि रॉय, सुब्रत पाल आदि शामिल थे।