रानीगंज जोन स्थित रोटीबाती हिंदी हाई स्कूल में हर वर्ष की तरह वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को रोटीबाती स्थित बासका ग्राउंड में किया गया।
इस खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रोटीबात हिंदी हाईस्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौतम मुखर्जी, श्री प्रमोद नोनिया और स्कूल के प्रधान अध्यापक के द्वारा किया गया।
इस खेल कूद प्रतियोगिता में ग्रुप A बॉयस् द्वारा 100 मीटर, 400 मीटर रेस, शॉट पुट, लोंग जुम्प्, बैक रेस, वन लेग रेस, फरोग रेस एव्ं ग्रुप ब गर्ल्स के स्पून और निडील रेस, स्किप्पिंग रेस, 100 मीटर रेस, म्युज़िकल चेयर आदि इवेंट थे। ईस प्रतियोगिता का आयोजन 21और 22 जनवरी तक किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक अवधेस भगत, रामआशिस सिंह, मुनीर शमी, दिनेश राम, समिरण कुंडू, सतिष कुमार, मुकेश झा,सीमा कुंडू, रानु चटर्जी, चन्दन सिंह, सीमा सिंह, सलिनी श्रीवास्तव, सुलेखा मिश्रा, ममता राम और प्रशिक्षु शिक्षक राहत जहान, खुशबू कुमारी, पुष्पा कुमारी, सामली पासवान, बबिता कुमारी, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, दीपशिखा शर्मा, पूजा सिंह उपस्थित थे