बर्नपुर, 31 जुलाई 2025 – जिला स्कूल खेल एवं क्रीड़ा परिषद्, पश्चिम बर्धमान के तत्वावधान में आज बर्नपुर बॉयज़ हाई स्कूल में तृतीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने पूर्व में उप-मंडल स्तरीय चयन प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की थी।
प्रतियोगिता में कुल 18 छात्र/छात्राएं विजयी घोषित किए गए, जो अब आगामी माह सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में पश्चिम बर्धमान जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
श्री जितेन्द्र कुमार, सीजीएम (एचआर), सेल-आईएसपी
सुश्री ट्यूलिप लकड़ा, एजीएम (एचआर-शिक्षा)
श्री कौशिक सरकार, सचिव, जिला स्कूल खेल एवं क्रीड़ा परिषद्, पश्चिम बर्धमान
श्री परमजीत सिंह, संयोजक, राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (बॉक्सिंग)
सुश्री मीता धाल, प्रबंधक (शिक्षा), सेल-आईएसपी
श्री मोहम्मद कुद्दूस खान, उप-प्रधानाचार्य, बर्नपुर बॉयज़ हाई स्कूल
इसके अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, अभिभावक, प्रशिक्षक और छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को उत्साहपूर्ण बना दिया।
यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाला रहा, बल्कि छात्रों में अनुशासन, खेल भावना और आत्मविश्वास को भी प्रोत्साहित करने वाला सिद्ध हुआ। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विजेताओं को बधाई दी।